All Knowledge King

Topic Name

Friday, March 28, 2025

Computer Gyan

Saturday, November 5, 2022

कंप्‍यूटर की स्‍पीड कैसे बढाएं How to Increase Speed of Computer in Hindi

कंप्‍यूटर की स्‍पीड कैसे बढाएं How to Increase Speed of Computer in Hindi

1. सबसे पहले अगर आपने अपने लैपटॉप की विंडो को अपडेट नहीं किया है तो उसे जरूर अपडेट कर लें क्‍योंकि किसी भी कंप्‍यूटर के अंदर ऐसे बहुत सारे Bugs होते हैं जो विंडोज की स्‍पीड को Slow करते हैं विंडोज को अपडेट करने के लिए आपको सर्च बार में Update Window टाइप करना होगा और वहां आपको Windows Update Setting का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्लिक करें वहां आपको Check For Update का ऑप्‍शन मिलेगा क्लिक करते ही विंडोज अपडेट को चेक करने लग जाएंगा अगर कोई नया अपडेट माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से आता है तो आपको डिसप्‍ले होने लग जाएंगा


2. जिस तरह मोबाइल फोन में कुछ एप्‍लीकेशन बैकग्राउण्‍ड में रन करती है उसी प्रकार कंप्‍यूटर में भी कुछ एप्‍लीकेशन बैकग्राउण्‍ड में रन करती है और ये पीसी के Resources का इस्‍तेमाल करती है जैसे RAM, Hard Disk, इत्‍यादि इन एप्‍लीकेशनों को किस तरह से रोका जाएं कि सिस्‍टम की स्‍पीड बढ सकें उसके लिए आपको सर्च बार पर जाना होगा और वहां Background Application टाइप करना होगा वहां आपको उन एप्‍लीकेशनों की लिस्‍ट मिल जाएंगी जो Background में रन कर रही है अगर आप चाहते हैं कि ये सभी एप्‍लीकेशन बैकग्राउण्‍ड में रन न हो तो आप इन्‍हें बंद कर सकते हैं और अगर आप कुछ चुनिंदा एप्‍लीकेशनों को बंद करना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं ये करने से आपके सिस्‍टम की स्‍पीड जरूर बढने लग जाएंगी
3. अगर आपके कंप्‍यूटर में विंडोज 10 है तो आपने अक्‍सर देखा होगा कि कुछ एप्‍लीकेशन ऐसी होती है जो Starting के समय अपने आप स्‍टार्ट हो जाती है इन एप्‍लीकेशनों को ढूढने के लिए आपको Start Menu पर जाना होगा और वहां आप Starts App टाइप करें इससे आपको वह सभी एप्‍लीकेशन मिल जाएंगी जो आपको विंडोज स्‍टार्ट करते समय मिलती है अगर आप चाहे तो उन सभी एप्‍लीकेशनों को यहां से Off कर सकते हैं

4. आप नया कंप्‍यूटर लेते हैं तो आप जरूर नए-नए Practical करते हैं इससे आपके कंप्‍यूटर में बहुत सारे प्रोग्राम कंप्‍यूटर में इंस्‍टॉल हो जाते हैं अब ऐसे प्रोग्राम्‍स को कंप्‍यूटर से निकालना बहुत जरूरी हो जाता है क्‍योंकि वो कंप्‍यूटर की हार्ड डिस्‍क को कवर करते हैं, रैम का इस्‍तेमाल करते हैं, सीपीयू का इस्‍तेमाल करते हैं इसके लिए आपको सर्च बार में Add or Remove Program टाइप करना होगा वहां आपको उन सभी प्रोग्राम्‍स की लिस्‍ट मिल जाएंगी जो आपने अपने कंप्‍यूटर में इंस्‍टॉल कर रखे हैं अब आपको उन सभी प्रोग्राम्‍स में देखना होगा कि आपको इनमें से किन-किन प्रोग्राम्‍स की जरूरत नहीं है जिन प्रोग्राम्‍स की आपको जरूरत न हो आप उन्‍हें Uninstall कर दें तो इस तरह आप उन सभी प्रोग्राम्‍स को निकाल दें जिनकी आपको जरूरत नहीं है
5. आपको स्‍टोरेज सेटिंग के बारे में जानना बहुत जरूरी है कि कौन-कौन सी ड्राइव में कौन-कौन सी फाइल है आपको उनमें देखना होगा क्‍या कुछ ऐसी फाइल भी है जिनकी आपको कोई जरूरत नहीं है क्‍योंकि Extra File भी सिस्‍टम की स्‍पीड को कम करती है इन फाइलों को देखने के लिए आपको सर्च बार पर जाना होगा और वहां Storage Setting टाइप करना होगा यहां आपको Show More Categories का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्लिक करते ही आपको पूरा ब्रेकअप दिखाई देगा कि सिस्‍टम के लिए कितना स्‍टोरेज इस्‍तेमाल किया जा रहा है, Temporary File कितना स्‍टोरेज इस्‍तेमाल कर रही है यहां आपको Temporary File दिखाई देगी कि वो आपके सिस्‍टम में बहुत सारा Space Use कर रही है इसे हटाने के लिए आपको इस पर क्लिक करना है अब आप इनमें से जिन फाइलों को डिलीट करना चाहते हैं उनमें से आप एक-एक फाइल को सलेक्‍ट करें और Remove करें इससे कुछ समय में सिस्‍टम बिलकुल साफ हो जाएंगा
6. आपको विंडोज के टास्‍क मैनेजर के बारे में जानना बहुत जरूरी है टास्‍क मैनेजर आपको यह बताता है कि कौन-कौन सी एप्‍लीकेशन आपके सिस्‍टम के कौन-कौन से Resources का इस्‍तेमाल कर रही है टास्‍क मैनेजर को ओपन करने के लिए आपको सर्च बार पर जाना होगा और Task Manager टाइप करना होगा वहां आपको उन एप्‍लीकेशनों की लिस्‍ट दिखाई देगी जो आप अभी इस्‍तेमाल कर रहे हैं इसी के नीचे आपको More Details का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्लिक करते ही आपको एक व्‍यू दिखाई देगा कि कौन-कौन सी एप्‍लीकेशन आपके सिस्‍टम के कौन-कौन से Resources का इस्‍तेमाल कर रही है मान लीजिए कि आपको कोई ऐसी एप्‍लीकेशन मिली है जो बहुत ज्‍यादा पावर इस्‍तेमाल कर रही है और आप उसे बंद करना चाहते हैं तो आप उस एप्‍लीकेशन पर Right Click करें और वहां आपको End Task का ऑप्‍शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने से एप्‍लीकेशन तुरंत बंद हो जाएंगी तो इस तरह से आप अपने सिस्‍टम को और ज्‍यादा पावरफुल बना सकते हैं

कंप्‍यूटर की स्‍पीड कैसे बढाएं How to Increase Speed of Computer in Hindi

7. अगर मान लीजिए कि इन तरीकों से भी आपका सिस्‍टम ठीक नहीं होता है और आप चाहते हैं कि आपका कंप्‍यूटर बिलकुल वैसा हो जाएं जैसा आप पहली बार लाएं थे तो इसके लिए भी विंडोज 10 में खास फीचर दिया होता है इसके लिए आपको सर्च बार पर जाना होगा और वहां Reset the PC टाइप करना होगा इस पर क्लिक करते ही आपको Reset the PC का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्लिक करें वहां आपको दो ऑप्‍शन‍ मिलेंगे पहला Keep my File और दूसरा Remove Everything अगर आप Keep My File पर क्लिक करते हैं तो सिस्‍टम के सभी ऐप और सेटिंग हट जाएंगी पर आपकी पर्सनल फाइल सुरक्षित रहेगी और Remove Everything में आपके सिस्‍टम से सभी ऐप, सेटिंग और आपकी पर्सनल फाइल सभी Reset हो जाएंगी और आपका सिस्‍टम बिलकुल नया हो जाएंगा

Computer By Gyan में स्वागत हैं।

इस पोस्‍ट में आपने जाना कि आप अपने सिस्‍टम को किस तरह से Boost कर सकते हैं और आप कैसे अपने सिस्‍टम की स्‍पीड को बढा सकते हैं आशा है मेरे द्वारा जो आपको जानकारी दी गई हैं वो आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा

हमारे Videos देखने के लिए YouTube पर जा सकते हैं #AllKnowledgeking

Monday, April 5, 2021

10 Mint Create Pan Card Free | Pan Card Kaise Banate Hai Hindi Me.

10 Mint Create Pan Card Free | Pan Card Kaise Banate Hai Hindi Me.

Pan card kaise banaye hindi me. Hindi me pan card kaise banate hai



PAN CARD ONLINE APPLY

Hello Dosto mera name Munendra Kurmi hai.
Aap logo ko pan card ke bare me to pata hi hoga. Pan card kise kahte hai. Pan Card Matlab (permanent account number)  hota hai. Agar apka pan card bana hua hai to bahut achhi baat hai but agar tumhara pan card bana hua nahi hai to no problem main tumko step by step pan card kaise banate hai . 

Note -: agar aapke aadhar card par mobile number Registered hona chahiye.


Aapko aadhar card Ki jarurat Padegi.

To aapko sabse pahle kuchh step by step number se aapko kam karna hai.

1. Apko sabse pahle is link par click karna hoga.

2. Ya main website par Jana hoga

3. Uske baad aapko left side me kuchh option milenge . Baha par aapko instant pan card ka option milega.

4. Ya direct aapko is  link par click karna hoga. 

5. Fir aapko apna aadhar number ko dalana hoga . 

6. Fir aapke register mobile number par OTP jayga usko dalke submit karna hoga. 

7. Aapko kuchh options or bhi milenge unko next karne ke baad final me aapko Pan card ko download karna hoga

Note :- Aapka Pan card download hone ke baad Aapko us pan card file password ko dalna hoga. Jo aapki Date of birth hai. Jaise 01/01/1998 itni hai usko aapko sirf 01011998 itna likhna hoga .

Agar aapko ye post achhi lagi ho to apne dosto ke sath share kare.

Saturday, November 7, 2020

Hello doston Mera Naam munendra Kurmi aur aapko is video bataunga theek University Ka Pata Kaise lagaen aap log admission Lete Hain jyadatar. Hamare Bharat mein Aisi bahut sari bag Shayad aur University fake hai. Ya FIR Ham Aise bol sakte hain Road Karke admission lena Kyunki Ham Davidson Lete Hain To Hamen ya nahin Pata hota hai ki university Mein ko UGC ke dwara registered hai ya nahin Kyunki University mein admission Lene se matlab hota hai ba BCom ke pass karne ka matlab hota hai jisse edition Mein Lena jaen Uski uski Karke tabhi aap University mein admission Lene Kyunki ki aapke sath 3 se 4 Sal Barbad Ho

Friday, July 5, 2019

स्मार्टफोन टिप्स and ट्रिक्स , mobile ke tips and tricks in Hindi

 हेलो दोस्तों मेरा नाम मुनेन्द्र कुर्मी  और मेरा युटुब चैनल भी है और आप  को इस पोस्ट में बताने वाला हूं मोबाइल की कुछ टिप्स एंड ट्रिक  बताएं हैं अगर पोस्ट आपको अच्छी लगे तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हम इस पोस्ट में अपना Youtube लिंक भी दे देंगे वहां जाकर हमारी विजिट कर सकते हैं और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमारे मेंबर बन सकते हैं धन्यवाद!


स्‍मार्टफोन में मैमोरी


स्‍मार्टफोन में मैमोरी कम होने के कई कारण हो सकते हैं, आपने अक्‍सर देखा होगा अगर फोन में 4 जीबी की मैमोरी है उसमें से आधी से ज्‍यादा मैमोरी पहले से इंस्‍टॉल एप्‍लीकेशन और फोन के प्रोसेसर में लग जाती है।
जो मैमोरी बचती है उसमें वाट्स ऐप डेटा, मैसेज भर जाते हैं। हालाकि एक्‍पेंडेबल मैमोरी कार्ड ऑप्‍शन की मदद से आप मैमोरी बढ़ा सकते हैं। लेकिन कुछ स्‍मार्टफोन में मैमोरी एक्‍पेंड करने का ऑप्‍शन नहीं होता है जैसे मोटोरोला के पहले वर्जन मोटो जी में मैमोरी एक्‍पेंड नहीं की जा सकती थी लेकिन ऐसे ही आईफोन में भी आप मैमोरी नहीं बढ़ा सकते ऐसे में नीचे दी गई आसान स्‍टेप से आप अपने फोन की मैमोरी बढ़ा सकते हैं।

बेकार एप्‍लीकेशन अनइंस्‍टॉल करें


आईफोन में मैमोरी स्‍पेस बढ़ाने के लिए फोन में सेव बेकार एप्‍लीकेशन अनइंस्‍टॉल करे, कई एप्‍लीकेशन तो 10 एमबी से लेकर 1 जीबी तक का स्‍पेस खा जाती हैं।

फोन की ब्राउजिंग हिस्‍ट्री डिलीट करें


अगर आप अपने फोन में काफी इंटरनेट ब्राउजिंग करते है तो उसकी ब्राउजिंग हिस्‍टी डिलीट कर दें कुछ समय बाद इसका साइज़ काफी हो जाता है तो फोन की मैमोरी भर जाता है।

अपने फोन डेटा का बैकप


फोन डेटा का बैकप लेकर बाकी डेटा डिलीट कर दें शायद आप अपने फोन में सेव फोटो और वीडियो डिलीट न करना चाहते हों लेकिन ये आपके फोन की स्‍पीड काफी स्‍लो कर देता है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन का बैकप लें इसके बाद उसमें सेव फोटो वीडियो डिलीट कर सकते हैं इससे आपका डेटा भी सुरक्षित रहेगा और फोन की मैमोरी भी खाली हो जाएगी।

ऑटोडिलीट मैसेज ऑप्‍शन चुनें


अपने फोन के मैसेज सेटिंग में जाकर उसमें ऑटो डिलीट का ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें ताकि कुछ समय बाद आपके फोन में सेव पुराने मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे। इसके लिए Settings>Messages में जाकर "Keep Messages" ऑप्‍शन में 30 दिनों से लेकर 1 साल तक का समय सेट कर सकते हैं।

आईट्यून्‍स का प्रयोग करें


अगर आपको गाने सुनने हैं तो wink, savan का प्रयोग करें इससे आपको फोन में गाने स्‍टोर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।





खो गया आधार कार्ड कैसे निकाले